अमरावती में केमिस्ट की हत्या के मामले में अब राजनीति गरमा गई है. इस मामले में TV9 ने नवनीत और रवि राणा से एक्सक्लूसिव बातचीत की है, जिसमें उन्होंने महाविकास अघाडी गठबंधन सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. देखें वीडियो
बीजेपी से निष्कासित की गई नुपूर शर्मा के समर्थन में मुस्लिम कट्टरपंथी युवकों ने बीते दिनों उदयपुर में एक टेलर की हत्या कर दी थी. जिसके बाद से देशभर के लोगों में इस घटना को लेकर डर और गुस्सा है. वहीं बीते दिनों महाराष्ट्र के अमरावती में भी एक केमिस्ट की भी हत्या हुई थीं. इस मामले में अब पुलिस मान रही है कि नूपुर शर्मा के समर्थन की वजह से अमरावती में भी केमिस्ट को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है. TV9 भारतवर्ष ने इस मामले में अमरावती की सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा से एक्सक्लूसिव बातचीत की है. जिसमें इस पूरे मामले में पुलिस कमिश्नर को हटाने की मांग की है. साथ ही आरोप लगाया है कि महाविकास अघाडी सरकार के दबाव में सच छिपाया गया है.