
Image Credit source: वीडियो ग्रैब
सभी आरोपियों को कोर्ट से वापस ले जाते समय पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. आरोपियों को वहां मौजूद भीड़ ने चांटा जड़ दिया.
राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड के चारों आरोपियों को NIA कोर्ट से 10 दिन की एनआईए रिमांड पर भेज दिया है. सभी आरोपियों को कोर्ट से वापस ले जाते समय पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. आरोपियों को वहां मौजूद भीड़ ने चांटा जड़ दिया. बता दें कि गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट से वापस ले जाते समय वहां मौजूद भीड़ काफी उग्र हो गई. इस दौरान पुलिस को उन्हें जीप में बिठाना मुश्किल हो गया.
#Udaipur#Udaipurmurdercase#nupursharma हत्याकांड के चारों आरोपियों को NIA कोर्ट से 10 दिन की रिमांड पर भेजा.हत्याकांड के आरोपियों को कोर्ट से वापस ले जाते समय पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. आरोपियों को पड़े चांटे pic.twitter.com/0QDcRXXZI6
— Sweta Gupta (@swetaguptag) July 2, 2022
खबर अपडेट हो रही है…