Wed. Mar 29th, 2023
Udaipur Murder Case: सोशल मीडिया पर कन्हैयालाल की हत्या का समर्थन कर शेयर किया था वीडियो, यूपी पुलिस ने नोएडा से किया गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

Image Credit source: IANS

राजस्थान के उदयपुर कन्हैयालाल हत्याकांड से संबंधित एक कथित वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करने व लाइक करने के मामले एक युवक को नोएडा से यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दो दिन पहले ही यूपी डीजीपी ने आदेश दिए थे कि सोशल मीडिया पर सख्त निगरानी की जाए और अफवाह फैलाने वालों पर तत्काल कार्रवाई हो.

राजस्थान के उदयपुर कन्हैयालाल की हत्या (Udaipur Murder Case) का समर्थन कर सोशल मीडिया पर कथित वीडियो शेयर व लाइक करने के आरोप में गिरफ्तारियां शुरू हो गई हैं पहली गिरफ्तारी यूपी पुलिस ने नोएडा से की है. बताया जा रहा है कि युवक ने सोशल मीडिया कन्हैयालाल की हत्या का समर्थन करते हुए वीडियो साझा किया था. आपको बता दें कि उदयपुर में सरेआम नृशंस हत्याकांड के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस भी अलर्ट मोड पर है. दो दिन पहले ही यूपी डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान ने पुलिस अफसरों को फील्ड में फुट पेट्रोलिंग के निर्देश दिए थे. साथ ही सोशल मीडिया पर सख्त निगरानी के निर्देश थे.

यूपी डीजीपी ने यह भी आदेश दिया था कि अफवाह फैलाने वालों पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए. दरअसल, पैगंबर पर विवादित टिप्पणी करने वाली भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर उदयपुर के टेलर कन्हैया ने पोस्ट किया था. जिसके बाद उसकी गला रेतकर हत्या कर दी. हत्यारों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

क्या है उदयपुर नृशंस हत्याकांड?

गौरतलब है कि उदयपुर के भूत महल क्षेत्र में एक व्यक्ति (पेशे से दर्जी) की उसकी दुकान के अंदर दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. बताया गया कि दर्जी के 8 साल के बेटे ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर नूपुर शर्मा के समर्थन में स्टेटस लगा दिया था. जिसको लेकर समुदाय विशेष के एक पक्ष में गहरी नाराजगी थी. ऐसे में एक विशेष समुदाय के दो युवक दर्जी की दुकान में कपड़े का माप देने के लिए घुसे. मौका मिलते ही दर्जी पर कई बार चाकुओं से वार किए. जिसके बाद दर्जी की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के एक वीडियो में आरोपियों ने हत्या की जिम्मेदारी ली. इसके बाद विशेष समुदाय के दो युवकों ने वीडियो जारी कर हत्या की जिम्मेदारी ली. घटना में शामिल एक हत्यारे रियाज मोहम्मद ने दर्जी की हत्या करने से 11 दिन पहले एक धमकी भरा वीडियो भी अपलोड किया था.

ये भी पढ़ें



पैगंबर पर नूपुर शर्मा ने दिया था बयान

विवाद की शुरुआत एक टीवी डिबेट के दौरान हुई थी, जिसमें बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने पैंगबर मोहम्मद को लेकर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. धीरे-धीरे ये मामला बढ़ता चला गया. इसके विरोध में यूपी के कानपुर, प्रयागराज समेत कई शहरों में हिंसा की गई. जुमे की नमाज के बाद उपद्रवी सड़कों पर उतरे और प्रदर्शन के साथ आगजनी तक हुई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *